उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ
प्रेस विज्ञप्ति
लखनऊ: 21.06.2021
प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) - 2021 हेतु पंजीकरण की आन्तम तिथि 21.06.2021 में कोई
परिवर्तन नहीं, परन्तु जिन अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण की अन्तिम तिथि तक अपना पंजीकरण करा लिया गया
है, वे आवेदन शुल्क दिनांक 25.06.2021 तक जमा कर सकेंगे व अपने आवेदन को अन्तिम रूप से दिनांक
25.06.2021 तक सबमिट कर सकेंगे।
आयोग द्वारा दिनांक 21.06.2021 को अपरान्ह 3.30 बजे तक प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) -
2021 हेतु पंजीकरण, आवेदन शुल्क जमा कराये जाने व आवेदनों के अन्तिम रूप से सबमिट किये जाने की
स्थिति की समीक्षा की गयी। उल्लेखनीय है कि उक्त समय तक कुल 26,95,539 पंजीकरण किये जा चुके
हैं जबकि 17,66,856 अभ्यर्थियों द्वारा अपना आवेदन अन्तिम रूप से सबमिट किया जा चुका है। इस प्रकार
पंजीकृत अभ्यर्थियों व अन्तिम रूप से आवेदन सबमिट कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या में काफी अन्तर है।
इस सम्बन्ध में एनआईसी द्वारा अपनी ई-मेल दिनांक 21.06.2021 द्वारा सूचित किया गया है कि यह अन्तर
विभिन्न बैंकों से आवेदन शुल्क के अन्तरण में लगने वाले समय के कारण है।
आयोग द्वारा प्रकरण पर समग्र रूप से विचार करते हुये व अभ्यर्थियों के हित को ध्यान में रखते हुये
निर्णय लिया गया कि पंजीकरण की अन्तिम तिथि दिनांक 21.08.2021 में कोई परिवर्तन नहीं किया जायेगा,
परन्तु यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा उक्त अन्तिम तिथि के पूर्व अर्थात दिनांक 21.06.2021 की मध्य रात्रि तक
अपना पंजीकरण करा लिया जाता है, लेकिन बैंक स्तर पर लगने वाले समय के कारण आवेदन शुल्क जमा
कराकर अपना आवेदन अन्तिम रूप से सबमिट नहीं किया जा सका है, तो उसके द्वारा आवेदन शुल्क दिनांक
25.06.2021 तक जमा कराकर दिनांक 25.06.2021 की मध्य रात्रि तक अपना आवेदन अन्तिम रूप से सबमिट
किया जा सकता है। आवेदन पत्र में संशोधन की अन्तिम तिथि पूर्ववत दिनांक 28.06.2021 ही रहेगी।
पुनः स्पष्ट किया जाता है कि यदि किसी अभ्यर्थी द्वारा दिनांक 21.06.2021 की मध्य रात्रि तक अपना
पंजीकरण नहीं कराया गया है तो उसके द्वारा प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा (PET) - 2021 हेतु आवेदन नहीं
किया जा सकेगा।
21.06-2001
सचिव
स०प्र० अधीनस्थ चयन आयोग
0 Comments